मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी । फतुहा, संवाददाता।सुशासन की डंका के बीच अपराधी बेखौफ धुम रहे हैं और अलग अलग तरह की बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे लगने लगा है सुशासन का डर सिर्फ अब सभ्य वर्गों के लिए ही रह गया है। अपराधियों का सुशासन या सुशासन के पहरेदारों से कोई वास्ता पड़ता ही नहीं है। तभी तो फतुहा जेसे छोटे शहर में सड़कों पर चल रही दुकानें भी सुरित नहीं है।
Read also- फतुहा में हुआ मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन
ऐसी ही एक अपराधिक घटना हुई शहर के छोटी लाईन स्थित केशरी इंटरप्राईजेज मोबाईल दुकान में। बीती रात अज्ञात चोर दुकान के लोहे के दरवाजे का हैंडिल तोड़कर अंदर घुस गया और दुकान से 20 हजार रुपये नगद समेत करीब1लाख 50 हजार से अधिक रुपये के मोबाईल, चार्जर एवं अन्य उपकरण सहित लाखों की चोरी कर ली।
इस संबध में पीड़ित दुकानदार कृष्णा प्रसाद केशरी ने बताया कि जब हम सोमवार की सुबह दुकान खोलने गये तो देखा कि पीछे के लोहे के दरवाजे का हैंडिल टूटा हुआ है। गल्ले में रखे 20 हजार नगद रुपये एवं विभिन्न कंपनी के दर्जनों मोबाईल नहीं हैं। पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की इस वारदात से आसपास के दुकानदारों में दहशत का महौल है। सभी अपने को असुरित महसूस करने लगे हैं। पुलिस को भी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए चोरी के इस कांड का जल्दी ही उद्भेदन करना होगा।