पटना, संवाददाता। संत शिरोमणि रविदास महाराज की आज जयंती है, इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संत शिरोमणि रविदास महाराज को नमन करते हुए अपने भाव व्यक्त किये हैं।
Read also- मुख्यमंत्री ने राजगीर में 480 एकड़ क्षेत्र में नवनिर्मित जू सफारी का किया लोकार्पण
उन्होंने एक भजन की पंक्तियाँ पढ़कर संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविदास को याद करते हुए उन्होंने कहा कि रविदास महाराज जी कहते थे ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न’. यंही आइडिया ऑफ इंडिया हैं और यही हमारा और हमारी पार्टी का सपना हैं।
पप्पू यादव ने बैरिया में संत रविदास जयंती पर अपनी बात रखते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी प्रेम, सौहार्द और समानता पर आधारित समाज के निर्माण करने के लिए संकल्पित थे।रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किए हैं। उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा है। वह वे लगातार लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे। पप्पू यादव ने कहा कि मेरा और मेरी पार्टी का लक्ष्य ही सेवादारी हैं। मौके पर पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव भी उपस्थित थे।