पटना,संवाददाता। नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत स्पेयरहेड टीम के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत द्वारा गंगा गीत,सोहर, झूमर,कजरी,झूला गीत, संस्कार गीत,छठ गीत की प्रस्तुति की गई। नीतू के इन गीतों को सुनकर प्रतिभागी मंत्र मुग्ध हो गए। वहां डा. नीतू नवगीत ने गंगा गीत बनाने के तकनीकी को बताया और अभ्यास भी कराया। गीत बनाने की प्रक्रिया में उन्होंने पहले प्रेरणा फिर विषय का गहन अध्ययन, ताल-छंद लय और संदेश प्रेषण के तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी।
नीतू कुमारी नवगीत के साथ नाल पर भोला प्रसाद, हारमोनियम पर मनोज कुमार थे।साथ ही अन्य कलाकार निरंजन कुमार और विकास कुमार ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दीl मॉस कम्युनिकेशन सोशल मीडिया संवाद कौशल पर समूह चर्चा और प्रस्तुति की जानकारी वरिष्ठ पत्रकार एसएन श्याम ने दी।
Read also- गर्भपात या Abortion : अगर अनचाहा गर्भपात हो तो हल्के में न लें : डा. सिमी
स्वच्छ भारत मिशन पटना के जिला समन्वयक संजय कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कीl स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया l
इसके पहले प्रातः योगाचार्य आचार्य पंडित शुभ दर्शन द्वारा योगाभ्यास कराया गया और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकाशवाणी के लोक गायिका डॉक्टर नीलू झा के लोकगीत ने युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया।