पटना,अनमोल। नीतू नवगीत दे रही हैं स्वच्छता का संदेश । सर्वेक्षण में भाग लेकर हम लोग पटना की रैंकिंग में सुधार ला सकते हैं। देशभर में विभिन्न शहरों की रैंकिंग में इस बार नागरिकों की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया है। पटना नगर निगम के स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जितने अधिक लोग स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेंगे, पटना की रैंकिंग उतनी ही बेहतर होगी। नगर निगम की ओर से अपशिष्ट प्रबंधन और साफ-सफाई पर पहले से कई गुना अधिक ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत और स्वच्छ शहर का सपना किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। यह हम सबका सामूहिक सपना है और स्वच्छता हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्ष 2022 में जो स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है उसे आजादी@75 का नाम दिया गया है। इस सर्वे में जहां पहले 6000 अंक निर्धारित हैं, वहीं इस वर्ष केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने उसे बढ़ाकर 75100 अंक कर दिया है।
सिटीजन फीडबैक पर 2250 अंक निर्धारित हैं। इस तरह देखा जाए तो कुल अंकों का 30 प्रतिशत सिटीजन फीडबैक पर ही मिलेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी 6 माध्यमों से की जा सकती है।
Read also- Nature of mercury : जानें कहीं आपकी कुंडली में बुध खराब तो नहीं हैं !
डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कई लोकगीत गाकर भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्वच्छता का अलख जगायेंगे, स्वच्छ भारत बनेगा, सबसे बड़ा है गहना साफ रहना, उसका दवा है सफाई बापू का कहना, पटना बा हमार, चल करे चमत्कार, हर गली मोहल्ला के चमका द, पटना के नंबर वन बना द… जैसे गीत गाकर लोगों को साफ सफाई का महत्व बताया और स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में सुजीत कुमार ने हारमोनियम पर, भोला कुमार ने नाल पर, विष्णु थापा ने बांसुरी पर लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया। कार्यक्रम में तरुमित्र के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश किया और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए होलिका दहन में प्लास्टिक एवं टायर न जलाने की अपील की। नुक्कड़ नाटक का समन्वय शशि दर्शन ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में तरुमित्र की देवोप्रिया दत्ता, रूबी भूषण प्रियदर्शनी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।