पटना, संवाददाता। लंदन से संचालित सामाजिक संस्था मिशन सहयोग ने अपने आस्ट्रेलिया में रह रही अपनी सदस्या आकांक्षा का जन्म दिन आज पटना के एक अनाथ आश्रम घरौंदा के बच्चों के साथ मनाया। यह जन्मदिन पूरी तरह से गुगलमीट पर मनाया गया था। गुगल मीट के माध्यम से आस्ट्रेलिया, लंदन और भारत, से मिशन सहयोग के सदस्य इस आयोजन से जुड़े हुए थे।
Read also- विदेश में रहकर भी बिहार के जन कल्याण में जुटी हैं Amrita choubey
कार्यक्रम को मैनेज कर रही थी बिहार चैप्टर की सोशल कोऑडिनेटर और मीडिया मैनेजर आशा पांडे और प्रोग्राम मैनेजर शबाना जाहिद।लंदन से कार्यक्रम को कोऑर्डिनेट कर रही थीं डॉली पांडे।
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आकांक्षा ने अपने जन्मदिन पर घरौंदा अनाथ आश्रम के बच्चों को नए कपड़े, 11वीं और 12वीं के कला और विज्ञान की पुस्तकों के साथ कॉपी, पेंसिल, पेन, ज्योमेट्री बॉक्स, केक, चॉकलेट सहित उनकी जरूरतों की अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। मिशन सहयोग की रिचा द्वारा आकांक्षा के जन्मदिन पर बच्चों को मटर-पनीर और पूड़ी का भोज दिया गया।
जन्मदिन के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसे गूगल मीट पर जुड़े मिशन सहयोग के सभी साथी सिंपी, शहजादा, राकेश, अमृता चौबे, नवेली, अंकिता शुक्रिया, नीतू, दीक्षा और सच आदर्श, नीलम डा. सानिया शर्मा और अदिति ने सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया और काफी सराहा। साथ ही अपना संकल्प दोहराया कि घरौंदा की बच्चियों को स्वावलंबी बनाने में हर संभव संस्था मदद करेगी।