पटना, संवाददाता। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जीत का लड्डू वहां की जनता खायेगी, वहां की जनता ने बीजेपी के लिए चुनाव लड़ा है।
आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जीत का लड्डू वहां की जनता खाएगी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव नेताओं ने नहीं वहां की जनता ने लड़ा है और जनता की अक्सर जीत होती है। यह बात सभी नेताओं को और सभी विपक्षी पार्टियों को समझ लेनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जो आस्था दिखी है उसका परिणाम है कि दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव जीत रही है और पुनः योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद पर आसीन हो रहे है।
Read also- महिला सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा : डा. नम्रता आनंद
मनोज शर्मा ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उत्तर प्रदेश में अपनी रिश्तेदारी निभा रहे हैं। जो मैदान में उतरा ही नहीं, वह चुनाव की भविष्यवाणी कर रहा है। जिसने रिश्तेदारी निभाने के लिए पूरा मैदान खाली छोड़ दिया, उसके बावजूद उनके रिश्तेदार को मुंह की खानी पड़ रही है, तो तेजस्वी यादव अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं। दरअसल, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए हुए विकास के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं का असर घर-घर में था और उसी का परिणाम है कि वहां की जनता ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को मौका देने का मन बनाया है। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है।
शायद तेजस्वी यादव को याद नहीं है, जब उनके पिता छल-प्रपंच, जाति-धर्म करके बैलट बॉक्स से ज़ीन निकालते थे। अब जनता समझदार हो गई, पढ़ी-लिखी हो गई, अपनी बातों और अपने हितों को समझने लगी, देखने लगी, वैसे नेताओं को दरकिनार कर दिया गया। जो हर बार चुनाव में ज़ीन निकालते थे, जनता की जागरूकता का ही फल है, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ऐसे नेताओं का बोरिया बिस्तर बंध रहा है और आने वाले समय में यह नेता जो धर्म-जात-दंगा कराकर वोट लेते थे, वह अब अपने घर पर बैठकर एग्जिट पोल ही देखेंगे।