नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत लगातार गंगा नदी की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर गंगा को स्वच्छ कर...
बिहार

नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा पर हुआ स्वच्छता दौर और पौधरोपण

पटना, अनमोल कुमार। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत लगातार गंगा नदी की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर गंगा को स्वच्छ करने और रखने के लिए सेथानीय लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। इसी के तहत गंगा स्वच्छता पखवारा का आयोजरन भी किया गया है।

 गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में पटना जिला के 9 गंगा प्रखंडों में गंगा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता दौर, पौधारोपण, गंगा घाटों की सफाई प्रखंड के युवा मंडलों एव गंगा दूत द्वारा किया जा रहा है।

Read also –माई की रसोई : मैहर में भक्तों के लिए मुफ्त भोजन और आवास की व्यवस्था

 इस क्रम में मोकामा प्रखंड अंतर्गत स्वच्छता दौर और पौधारोपण का कार्यक्रम स्वावलंबन द्वारा चलाया गया। इस दौरान युवाओं ने गंगा को निर्मल, स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए जन सहभागिता की मुहिम शुरू कर रखी हैl

Get Corona update here

नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने बताया कि 16 से 31 मार्च तक यह मुहिम सभी गंगा ग्रामों में चलाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, उन्होंने बताया कि गंगा दूत के प्रशिक्षित युवा भी इस मुहिम में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.