पटना, संवाददाता। भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुणाल सिकंद और राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र कुमार ने मां भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही आज समाजवादी नेता स्वतंत्रता सेनानी डॉ० राम मनोहर लोहिया की जयंती भी है। इस मौके पर भारतीय लोकमंच पार्टी के इन दोनों नेताओं ने उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Read also –वीआईपी प्रत्याशी डॉ. गीता कुमारी ने भरा पर्चा, मंत्री मुकेश सहनी और पूर्व मंत्री रमई राम रहे मौजूद
मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि हम लोग अपने स्वार्थ में इतना अंधे हो गये है कि भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु के बलिदान को भी भूलने लगे हैं, जो देश और समाज के लिए उचित नहीं है। हम कितना भी विकास क्यों न कर जाएं, लेकिन यह देश भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु की कुर्बानी को नहीं भूल सकता।
डॉ० राम मनोहर लोहिया ने देश को समाजवाद की परिभाषा बताया, लेकिन हम सभी उनके भी बताये रास्ते को भूल कर सत्ता कैसे प्राप्त किया जाये उसमें लग गये। उन नेता द्वय ने कहा कि यह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है। महापुरषों के बताये रास्ते पर देश को आज नहीं युगों युगों तक चलना ही पड़ेगा क्योंकि ये देश महापुरुषों का है, जिन्होंने अपने लहू से इसे सींचा है।