पटना, संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में राज्य की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास ने आरबीआई के सौजन्य से ” जानकार बनिए सर्तक रहिए ” नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन किया। खास बात है कि नाटक के माध्यम से बैंकिंग की विभिन्य योजनाओं का पर प्रकाश डाला गया। डिजिटल डंडिया, कैश लेश ट्रांजेक्शन, साइबर क्राइम आदि के बारे में इस नाटक के बारे में विशेष जानकारी दी गई है।
अनुभवी एवं चर्चित रंगकर्मी मिथिलेश सिंह निर्देशित इस नाटक में उदय सागर, विजय कुमार सिंह, गंगा सागर, रामेश्वर कुमार, आशिष कुमार, सौरभ कुमार, रजनी शरण, गौतमी कुमारी और हाबिन्स कुमार ने अपनी आपनी भुमिका का निर्वहन स्क्रिप्ट के अनुसार किया है।
Read also- वृक्षारोपण ही नहीं वनरोपण की आवश्यकता : सुनीत कुमार राय
निर्देशक मिथिलेश सिंह ने भी दृश्यबंध और कलाकारों की संवाद अदायगी पर विशेष मिहनत अपने कलाकारों से करवाई है। नाटक बैंक की विभिन्न योजनाओं को दर्शकों तक बारिकी से संप्रेषित करने में सफल रहा है, जिसका श्रेय निर्देशक मिथिलेश सिंह को ही जाता है। वैसे भी मिथिलेश बिहार के सफल निर्देशकों मे से एक माने जाते हैं।
नाटक जानकार बनिए सर्तक रहिए के उपरांत एक क्वीज प्रतियोगिता वहां उपस्थित बच्चो के बीच हुई। बिहार के विभिन्न जिलो से आए स्कुली छात्रों ने इसमे भाग लिया। विजेताओं को आरबीआई की ओर से पुरस्कार भी दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रिय निदेशक संजीव दयाल ने पुरूस्कार वितरण कर बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।