पटना,संवाददाता,लगातार समाज सेवा कर रही पटना मारवाड़ी महिला समिति ने एक और जनकल्याण का काम कर स्कूली बच्चियों को राहत उपलब्ध कराने का काम किया है। पटना स्थित मध्य विद्यालय सिपारा में पटना मारवाड़ी महिला समिति ने लगभग 150 बच्चियों के लिए एक वेंडिंग मशीन स्कूल में इंस्टॉल करवाया है। मकसद है बच्चियों को सहजता और सरलता से उचित कीमत पर स्वच्छता के साधन उपलब्ध हो सके।
मध्य विद्यालय सिपारा में इंस्टॉल मशीन से 5 रू मात्र का सिक्का डालने से एक पैड सिक्का डालने वाली बच्ची को मिल जाएगा। यह मशीन 150 बच्चियों के लिए एक साथ पैड रखे जा सकते हैं, मतलब एक बार मशीन में भरे जा सकते हैं।
जीविका दीदी घर संभालने के साथ अपना व्यवसाय भी संभालती है : ज्योति सोनी
इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा सुमिता छावरिया,सचिव रेखा जैन,पूरिव प्रांतीय अध्यक्ष सरोज गुटगुटियां और पूर्व अध्यक्ष नीना मोटानी सहित इस मसीन इंटालेशन कार्यक्रम के संयोजक सह स्कूल की शिक्षिका डा. नम्रता आनंद सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं। मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अधिकारियों ने कहा कि हमारी संस्था जनसेवा का काम तो करती ही रहती है, आज के इस कार्य से एक अलग अलग तरह की संतुष्टि और खुशी मिली है।इस स्कूल की बच्चियों को अब पैड के लिए सार्वजनिक दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इसके उपयोग से हाइजेनिक स्वास्थ्य सुरक्षा भी उन्हें मिलेगी।
मौके पर राजकीय सम्मान से सम्मानित स्कूल की शिक्षिका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि मैं इस वेंडिंग मशीन को स्कूल लगवाने के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी, इसके लिए मैंने कई संस्थाओं से बात भी की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी, लेकिन आज खुशी हुई कि पटना मारवाड़ी समिति ने स्कूली लड़कियों की समस्या समझी और यह मशीन स्कूल को दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी स्कूल की तरफ से उनका आभार प्रकट करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं। बाद में मशीन में 5 रू का सिक्का डालकर पैड निकालने का तरीका भी बच्चियों को बताया गया।