फतुहा, अमरेंद्र। फतुहा में मुख्यमंत्री ने किया जनता के साथ जनसंवाद । शनिवार को प्रखंड के सोनारू गांव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत फूल-मालाओं से किया। जनता के साथ जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि आपलोगों ने ही मुझे सांसद से मुख्यमंत्री तक बनाया है, इसके लिए हम आपलोगों के आभारी हैं। कभी भूल नहीं सकते। कोरोना काल से ही हम आपलोगों से मिलना चाहते थे, लेकिन सम्भव न हो सका। आज हम मौका निकालकर आये और आपलोगों से रूबरू होने का सौभाग्य मिला।
Read also- दिल्ली में डा. नम्रता आनंद को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान
इस मौके पर फतुहा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फतुहा को अनुमंडल बनाने की मांग, पुनपुन लोहा पुल निर्माण, फतुहा से संबंधित, शहर जाम की समस्या, पार्क का निर्माण, महिला कालेज का निर्माण, नगर बस सेवा, जेठुली के श्मशान घाट से दबंगों द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग, पुनपुन नदी की सफाई कर गाद हटाने, पीएम आवास योजना में वंचित लोगों को शामिल करने, सीएम कच्ची नाली-गली निर्माण मद में राशि उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा है।
मुख्यमंत्री ने भी लोगों से उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर अनुरोध कुमार, संतोष कुशवाहा, रंधीर यादव, सतपाल सिंह आजाद, अभय सिंह, राम किस्टो सिंह, बिट्टू जी, मुन्ना यादव, सत्येन्द्र यादव, सुधीर कुमार वर्मन, लालबाबु पासवान, उमेश पासवान, श्याम सुंदर कुमार उर्फ मोनी सिंह, युवा जदयू, पूर्व मुखिया अरविंद सिंह, किसान नेता मुकेश कुमार सिंह, सरपंच पिंकू सिंह, विपुल, गुंजन, चिंटू एवं अन्य कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।