गोपालगंज, संवाददाता। गोपालगंज जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित थावे महोत्सव 2022 में बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत के गीतों पर दर्शक झूम उठे।
थाबे महोत्सव में नीतू कुमारी नवगीत ने अनेक पारंपरिक और भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति ने महोत्सव में शामिल सभी श्रोताओं के दिल को जीत लिया। प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश को सबसे पहले याद करते हुए लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने अपनी प्रसतुति की शुरुआत की। इसके बाद देवी माता की स्तुति करते हुए अनेक शानदार गीत पेश किए।
झुलेली झुलनवा माई के, जगदंबा घर में दियारा बार आईने हे, लाली चुनरिया शोभे हो शोभे लाली टिकुलिया जैसे गीतों पर श्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम में राजन कुमार ने कैसियो पर, भोला कुमार ने नाल पर, मनोज कुमार ने पैड पर लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया।
Read also-फतुहा की अनामिका अग्रवाल बनी फेस ऑफ बिहार एवं मिसेज पॉपलर ऑफ बिहार
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत को गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
गौतलब है कि दो दिवसीय थावे महोत्सव की शुरुआत रविवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई थी। उद्घाटन के बाद प्रथम दिन 10 अप्रैल को नालंदा संगीत विकास संस्थान के कलाकार रंजीत कुमार एंड ग्रुप, लोकगायिका शारदा सिन्हा, लावण्या राज व साथी तथा गायिका दीक्षा टूर अपना-अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दूसरे दिन 11 अप्रैल को कलाकार सुमित पांडेय व ग्रुप, बालीवुड सिगर उदित नारायण झा तथा हास्य कलाकार सुनील योगी सहित डा. नीतू कुमारी नवगीत अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी महोत्सव के दूसरे दिन मौका दिया गया था।