Fatuha news : फतुहा, संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड में निशिबुचक गांव में चल रहे नव निर्मित रामजानकी हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे शहर का भ्रमण किया। शोभायात्रा में भगवान रामजानकी और हनुमान की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
Read also- कायस्थ नायकों की भूमिका पर जीकेसी करेगा व्याख्यानमाला का आयोजन
इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि शहर के पांच हनुमान मंदिर का भ्रमण किया गया और शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा के बाद रविवार को प्रसाद वितरण एवं भंडारा कराया जाएगा। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
स्थापित होगी पासवान की प्रतिमा
Fatuha news: फतुहा। लोजपा रामविलास के युवा जिलाध्यक्ष पटना पूर्वी रंजीत यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमारी पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा फतुहा में स्थापित की जाएगी। रंजीत यादव ने बताया कि बीते गुरुवार को बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने घोषणा की कि आगामी 5 जुलाई के स्व. रामविलास पासवान की जयंती के दिन से पूरे बिहार के प्रत्येक जिले में उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। इसी क्रम में फतुहा में भी उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। इस घोषणा से लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।