पटना/(बहेड़ा,मधेपुर),जितेन्द्र कुमार सिन्हा। एएन कॉलेज, पटना के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष और मैथिली कथाकार डॉ. रमेश नारायण के कथा संग्रह ‘उज्जर सपेत’ का विमोचन उनके पैतृक गांव मधेपुरा स्थित बहेड़ा में शनिवार को संपन्न हुआ।
कथा संग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और मैथिली के उद्भट विद्वान राजेन्द्र झा ने की। सादे और गरिमापूर्ण समारोह के मुख्य अतिथि नामचीन कथाकार डॉ. शिवशंकर श्रीनिवास थे। समारोह के प्रमुख वक्ता में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार प्रदीप बिहारी और जगदीश प्रसाद मंडल ने पुस्तक की समीक्षा की।
Read also- फतुहा में चिराग पासवान का हुआ भव्य स्वागत
जाने माने साहित्यिक और ओएनजीसी के अवकाश प्राप्त इंजीनियर और चीफ चंद्रमोहन कर्ण ने प्रकाशकीय बिंदु पर प्रकाश डाला। लेखक के जेष्ठ पुत्र प्रणव प्रियदर्शी एसिस्टेंट एडिटर नवभारत टाइम्स ने धन्यवाद ज्ञापन किया। लेखक के द्वितीय पुत्र नीरव समदर्शी ने दूरभाष पर लेखक के सरल व्यक्तित्व के विषय में जानकारी दी।डॉ शिवकुमार प्रसाद ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन दिल्ली से आई वरिष्ठ पत्रकार सह साहित्यकार (लेखक की सबसे छोटी पुत्री ) स्तुति नारायण ने की।
‘उज्जर सपेत’ डॉ. रमेश नारायण का मरणोपरांत प्रकाशित होने वाला मैथिली कथा संग्रह है। उनके साहित्य में ग्रामीण परिवेश को मिली प्रमुखता और अपने पैतृक गांव के प्रति उनके अगाध प्रेम को ध्यान में रखते हुए पुस्तक का विमोचन समारोह यहां आयोजित किया गया। पुस्तक को एका प्रेस ने प्रकाशित किया है। श्री नारायण का पहला कथा संग्रह ‘पाथरक नाव’ है जो सत्तर के दशक में प्रकाशित था। फेंट निवासी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अवकाश प्राप्त अधिकारी, अशोक कुमार दास, बीरगंज हॉस्पिटल, नेपाल के डायरेक्टर पुरेंद्र किशोर लाभ, डिफेंस थिंक टैंक भारत शक्ति डॉट इन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार रविशंकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।