बिहार प्रदेश, पंच सरपंच संघ शिष्टमंडल आज नया सचिवालय कार्यालय पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात का 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा ...
राजनीति

पंच सरपंच संघ ने मंत्री को सौंपा 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन

पटना,संवाददाता। बिहार प्रदेश, पंच सरपंच संघ शिष्टमंडल आज नया सचिवालय कार्यालय पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात का 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा अविलंब उसे पूरा करने की मांग की। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला, उपाध्यक्ष, वशिष्ठ कुमार निषाद, महासचिव राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष वैशाली ई. प्रेम कुमार एवं अजय कुमार अधिवक्ता कानूनी सलाहकार मौजूद थे।

इस बात की जानकारी पंच सरपंच संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी उन्होंने कहा मांगों के समर्थन में बिहार ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचन प्रतिनिधि वार्ड, पंच, सरपंच और उपसरपंच को सर्व सुविधा संपन्न बनाने हेतु यह मांग रखी गई है।

 संघ की यह भी मांग है कि ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा कर्मीगणों का अब तक बरसों से वर्ष का बकाया, विशेष नियम एवं यात्रा भत्ता, मानदेय, कंटीजेंसी, भवन किराया एवं पंचम राज्य वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मद की राशि, शत प्रतिशत भुगतान कराई जाए।

Read also- “पुण्यतिथि पर शिक्षण सामग्री वितरण के साथ याद किए गए मधुसूदन बाबू “

इन सब के साथ ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की हो रही निर्मम हत्या, झूठे मुकदमे, मारपीट, जानलेवा हमला, अपराधिक मामला, के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधियों को सजा दिलाने तथा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग एवं प्रतिनिधियों की रक्षा सुरक्षा, सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार की, प्रतिनियुक्ति तथा ग्राम रक्षा दल,आदेशपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम, कचहरी के खाली पड़े पद, सचिव, न्याय मित्र की बहाली सुनिश्चित कराने, सचिव को प्रखंड जिला स्तर पर स्थानांतरण की व्यवस्था किए जाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करने की मांग से संबंधित मांगपत्र आज पंचायतीराज मंत्री को सौंपा गया।

Get Corona update here

 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 13 दिसंबर 13 एवं 22, 23 जुलाई 16 को दिए गए, वक्तव्य कथा स्वयं पंचायती राज मंत्री द्वारा विकासात्मक कार्यों में सरपंचों की भूमिका से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाशित आश्वासन और घोषणाओं को पूरा करने की मांग भी मांग पत्र में रखी गई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.