संजय अध्यक्ष व बैधनाथ लाल महासचिव मनोनीत
पटना, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की आज होटल मगध के सभागार में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने का निर्णय लिया है। सम्मेलन की अध्यक्षता राजेश कुमार कंठ ने की। इस अवसर पर सत्र 2022-24 के लिये सर्वसम्मति से बासुकी बिहारी के संजय कुमार अध्यक्ष, तेघरा के बैधनाथ लाल दास प्रधान महासचिव, व बरहेता के दीपक कुमार लाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गए। कॉर्डिनेटर राजेश कुमार कंठ, अनुशासन समिति के संयोजक अधिवक्ता केबी लाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार कर्ण, अमित कुमार व भरत किशोर चौधरी महासचिव संजीव कुमार पप्पू, सचिव विनीत कुमार वर्मा, जयंत कर्ण एक्जुटिव मेंबर, राज कुमार कर्ण, संजीत कुमार कर्ण व अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार दास बनाये गए। अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा बाद में की जायेगी।
Read also- शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई महराणा प्रताप की जयंती
कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के अध्यक्ष संजय कुमार व महासचिव बैधनाथ लाल दास ने आस्वस्त किया कि मंच सामाजिक गतिविधियों के तहत समाज की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सदैव ततपर रहेगा व समाज के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ व रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहेगा। राजेश कुमार कंठ ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में सतत सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने समाज के उन लोगों के जिनके कारण आज समाज गौरवांवित हैं। गाँधीजी के दांडी यात्रा के सहयोगी कारू बाबू, दरभंगा के प्रथम सांसद स्व श्रीनारायण दास, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी मधुबनी नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष चतुरानन दास, शोभा कांत दास, डॉ मानस बिहारी वर्मा के कार्यों से आने बाली पीढ़ियों को अवगत कराने की दिशा में पहल करने के जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि उनके लिये पहले समाज है तब राजनीति।