फतुहा/खुशरुपर, संवाददाता। खुसरूपुर नगर पंचायत को मिला नया मुख्य पार्षद। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद माणिक लाल प्रसाद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वजह से रिक्त हुए पद के लिए अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को खुसरूपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।
खासबात यह रही कि चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए 10 में से मात्र 7 पार्षद ही मुख्यालय पहुंचे। शेष तीन पार्षद सदस्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले पार्षद थे- मिंटू कुमार, माणिक लाल एवं गुड्डू कुमार।
Read also- खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, दो की मौत, एक घायल
मुख्य पार्षद के लिए वार्ड न०1 के पार्षद रंजू सिंह ने एक मात्र नामांकन दाखिल किया। रंजू सिंह का एक मात्र नामांकन होने के कारण रंजू सिंह निर्विरोध मुख्य पार्षद चुनी गयी। रंजू सिंह को पटना सिटी के अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने जीत का प्रमाण-पत्र दिया। इस तरह कुछ समय बाद ही खुसरूपुर नगर पंचायत को नया मुख्य पार्षद मिल गया। किसी भी तरह की वोटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी। इकलौता नामांकन के कारण रंजू सिंह को ही विजेता घोषित कर दिया गया।
विदित हो कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद माणिक लाल प्रसाद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वजह से पद रिक्त हो गया था।