मिशन सहयोग का एडुकेशन ड्राइव रांची में। राँची, संवाददाता। लंदन से संचालित एक सामाजिक संस्था मिशन सहयोग ने राँची में 20 मई को हेसवे, लोहरदगा में एडुकेशन ड्राइव के नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम सफल इसलिए कहा जा सकता है कि इस एडुकेशन ड्राइव में मिशन सहयोग द्वारा बच्चों के लिये कॉपी एवं स्टेशनरी के साथ-साथ एक और सामाजिक संस्था इमरजेंसी केयर, एवं लोहरदगा नर्सिंग होम की सहायता से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगायी गई थी। जिसमें एक एक्सपर्ट लेडी डॉक्टर ने हाइजीन एवं सैनिटरी पैड्स की महत्ता को समझाया।
Read also- मंत्ररहस्य : जानें बीजमंत्रों का क्या है रहस्य
इस कार्यक्रम का संचालन मिशन सहयोग की झारखंड चैप्टर की सह-निदेशक एवं लंदन यूके जैग्गर में कार्यरत अंशु सिंह के द्वारा किया गया। अंशु सिंह का पारिवारिक जुड़ाव बिहार और झारखंड से है, इसलिए वो अपनी संस्था के ऐसे किसी भी कार्यक्रम में बिहार-झारखंड को शामिल करती रहती हैं। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में भी अंशु सिंह का सेवा भाव साफ साफ दिख रहा था। मौके पर अँशु सिंह ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी या मौका मिला तो मिशन सहयोग का एडुकेशन ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके आयोजन को सफल बनाने में मिशन सहयोग के पटना चैप्टर की उप निदेशक शबाना, सहायक उप-निदेशक आशा पांडे, आईटी एँड रिसर्च एनालिस्ट और रिसर्च स्कॉलर, लंदन यूके से मिशन सहयोग के सह संस्थापक आदर्श मिश्रा, प्रभात, एवं सह निदेशक डॉली पांडे, अजातशत्रु , सजल, निशान्त, सचिन, जाह्नवी एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। मिशन सहयोग की संस्थापक सदस्या डॉ सान्या शर्मा कहती हैं कि यह संस्था भले ही लंदन से संचालित होती है, लेकिन काम यह यूके और इंडिया दोनों जगह समान रूप से करती है। कार्यक्रम के अंत में मिशन सहयोग झारखंड शाखा की सह-निदेशक अंशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।