पटना, संवाददाता। पटना में जीरोमाइल स्थित वेस्टर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन द्वारा किया गया। गौर तलब है कि Vestor College of Management, Vestor Education Trust की एक इकाई है। तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
उद्घाटन मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार के बच्चे अन्य राज्यों में जाकर पढ़ते हैं। जब अच्छी शिक्षा बिहार में ही उप्लब्ध होगी तो यही पढेंगे। उन्होंने वेस्टर कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट की बिल्डिंग व अन्य सुविधाओं का निरिक्षण कर खूब तारिफ भी की साथ ही कॉलेज के निदेशकों से बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का संकल्प दिलाया।
Read also- लाइब्रेरी और किताबों से सच्चा मित्र कोई और नहीं : एसके सिंह
कॉलेज की निदेशक श्रेया सिंह ने कहा कि यह संस्थान शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का इरादा रखता है ताकि छात्रों को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके। व्यवसाय और उद्योगों का एक क्षेत्र उद्यमशीलता प्रशिक्षण है, जिसे अक्सर हमारे राज्य में उपेक्षित किया जाता है। हमारी संस्था की शुरुआत उच्च मापदंड की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक कदम है।
सुश्री श्वेता सिंह ने कहा कि हम उन बच्चों के प्रति खुद को जिम्मेदार मानते हैं, जो पढ़ने में तो सक्षम हैं, लेकिन शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते। इसलिये 50 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति के साथ, हम उन छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ अपने जीवन को ऊपर उठाने में मदद करेंगे। इस अवसर पर शिक्षाविद सहित कई गणमान्य नागरिक और विध्यार्थी उपस्थित थे।