पटना, संवाददाता। लिट्रा पव्लिक स्कूल का समर कैम्प संपन्न। पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैम्प आज साइंस सेंटर भ्रमण के साथ संपन्न हुआ। पिछले 23 मई से शुरु हुआ यह ग्रीष्मकालीन शिविर आज 3 जून तक चला।
Read also- डा. नम्रता आनंद को मिला इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड
इस समर कैम्प में आस पास के अलग अलग स्कूलों के 30 बच्चों ने भाग लिया। इसमें संगीत, नृत्य, खेल, तैराकी, चित्रकारी आदि का अल्पकालीन प्रशिक्षण दिया गया। है। समर कैम्प का समय सुबह 9 से 12 बजे तक ऑफलाइन सेशन का था,जबकि 5-7 बजे शाम ऑनलाइन सेशन का था। इसमें सामान्य गतिविधियों के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग भी सिखाई गई।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
लिट्रा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से जुड़ी ममता मेहरोत्रा समर कैम्प के बावत कहती हैं कि स्कूली छात्रों के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है, जिसमें बच्चे पढ़ाई के तनाव और दबाव से मुक्त होकर अपना मनोरंजन भी कर सकें और कुछ नई बात भी सीख सकें। इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। इसलिए लिट्रा पब्लिक स्कूल की कोशिश रहती है कि हर ऐसे खाली समय का बच्चों के हित में उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप के लिए भी हमने बच्चों के प्रशिक्षण के लिए विशेष तौर पर बाहर से प्रोफेशनल को आमंत्रित किया गया था। ममता मेहरोत्रा ने कहा कि अगर हमें अभिभावकों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो हमलोग भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।