मुजफ्फरपुर, संवाददाता। डॉ एएम दास का जीवन मानवता को ही समर्पित रहा है। सेवा उनके लिए अहम रहा है। उनकी याद में बना डॉ अनंत मोहन दास मेमोरियल ट्रस्ट भी उन्हीं की तरह मानव सेवा को बढ़ावा देगा। ये बातें शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. टीके झा ने ब्रहमपुरा में मेमोरियल ट्रस्ट का विधिवत शुभारंभ करते हुए कही। मोतिहारी के डॉ. आशुतोष शरण ने कहा कि डॉ. अनंत मोहन दास महामानव थे। उन्होंने जीवनभर दूसरों को जीवन दिया। दर्जनों चिकित्सकों को आगे बढ़ाया। उनकी याद में बने इस मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से मैं आजीवन सेवा दूँगा। साथ ही प्रतिवर्ष दो लेप्रोस्कोपी और दो यूरोलॉजी का ऑपरेशन फ्री करवाएंगे।
Read also- जन अधिकार पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में लोस व विस चुनाव पर हुआ मंथन
मौके पर डॉ अनंत मोहन दास मेमोरियल की मुख्य ट्रस्टी डॉ प्रियम्बदा दास ने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से अनंत मोहन दास के सपनों को उड़ान दी जाएगी। जिस मानव सेवा को समर्पित उनका जीवन था उसे आगे बढ़ाया जाएगा। विशेष तौर पर बुजुर्ग वरीय नागरिकों की सेवा इस ट्रस्ट के लिए अहम रहेगी। जबकि ब्रह्मलीन डॉ अनंत मोहन दास की पुत्री डॉ सौम्या दास ने कहा कि टेली मेडिसिन के जरिए विदेशों से यह ट्रस्ट मरीजों की सेवा करेगा। ट्रस्ट के द्वारा तत्काल रूप से 5 एवं 10 लीटर का चार-चार कन्सल्टेंटर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक स्टेचर, व्हीलचेयर आदि मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही और संसाधन जुटाकर बेहतर तरीके से गरीबों की सेवा की जाएगी। ट्रस्ट का कार्य क्षेत्र फिलहाल मोतीहारी तथा मुजफ्फरपुर रखा गया है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अपने कार्यों को लायन्स क्लब के द्वारा भी संचालित करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टी के झा ने की। जबकि अतिथियों का स्वागत प्रख्यात चिकित्सक डॉ. प्रभात रंजन दास ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य ट्रस्टी डॉ. प्रियंवदा दस ने किया। मौके पर डॉ एके दास, लाजो केडिया, अधिवक्ता गौड़ी शंकर प्रसाद, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ अरुण साह आदि मौजूद थे।