पटना, संवाददाता। फतुहा कबीर मठ में बनेगा संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान। ये बातें मगहर उत्तर प्रदेश स्थित संत कबीर नगर में नवनिर्मित संत कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान स्वदेश दर्शन योजना का इंटरप्रटेशन सेंटर और कबीर निर्माण स्थली मगहर के सौंदर्यीकरण एवं हेरिटेज सर्किट का लोकार्पण समारोह में भाग लेकर पटना लौटने पर कबीर पीठ फतुहा के संरक्षक आचार्य महंत ब्रजेश मुनि ने कही।
Read also- जीकेसी व्याख्यानमाला श्रृंखला के तहत जहानाबाद में डा. राजेंद्र प्रसाद पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि बिहार में भी कबीर मठ में ऐसी सुविधाओं का विकास होगा। महामहिम राष्ट्रपति जी से भी इसको लेकर संतोषजनक आश्वासन मिला है। आचार्य कबीर पीठ फतुहा के संरक्षक आचार्य महंत ब्रजेश मुनि ने लोकार्पण समारोह के पश्चात कबीरपंथी संतों का प्रतिनिधिमंडल महंत ब्रजेश मुनि के नेतृत्व में महामहिम से मिलकर बिहार में भी कबीर अध्ययन एवं शोध संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव समर्पित किया। तब महामहिम राष्ट्रपति से सकारात्मक आश्वासन मिला है। ब्रजेश मुनि ने कहा महामहिम सदगुरु कबीर साहेब के प्रति अनन्य आस्थावान हैं। महामहिम से कबीर अकादमी एवं शोध संस्थान की स्थापना के अतिरिक्त उन सभी प्रकार के विकास के प्रति महामहिम का ध्यान आकृष्ट किया गया, जिसके माध्यम से सदगुरु कबीर की शिक्षा ज्ञान और वैराग्य का प्रचार प्रसार हो साथी ही पर्यटन स्थल के रूप में आचार्य गद्दी कबीर पीठ को विकसित करने की भावना से भी महामहिम ने समर्थन किया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
ब्रजेश मुनि ने कहा महामहिम के आश्वासन को पाकर में उत्साहित हूं और प्रस्ताव के अनुरूप आचार्य कबीर पीठ फतुहा का विकास सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की जाएगी। राष्ट्रपति से मिले प्रतिनिधिमंडल में मगहर के महंत विचार दास, दिल्ली के महंत नरेंद्र दास, महंत अरविंद दास, महंत केशव दास मंहत हरीशरण दास शामिल हुए।