पटना, अनमोल कुमार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पटना सब जोन मुख्यालय कंकड़बाग के तत्वावधान में रविवार 12 जून को “दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण” कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संध्या 5 से 8 बजे रात्रि तक के लिए आयोजित किया गया है।
पटना सब जोन मुख्यालय कंकड़बाग सेवा केंद्र की संचालिका, राजयोगिनी, ब्रह्माकुमारी, संगीता बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी पधार रही हैं।
Read also- राजनीतिक पार्टियों की सियासत में न फंसें और हिंसा को बढ़ावा न दें : पप्पू यादव
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संगीता बहन ने कहा कि हम अपने जीवन में दया एवं करुणा को अपनाकर अपनी छुपी हुई शक्तियों को जागृत कर अपने साथ-साथ सब के जीवन को सुखमय बना सकते हैं। जिस प्रकार दया एवं करुणा को अपनाकर सिस्टर ट्रेसा मदर टेरेसा बन गई, बालक नरेंद्र, स्वामी विवेकानंद बन गया। हम भी सब के जीवन को दिव्य एवं खुशनुमा बना सकते हैं।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
आज मनुष्य के पास सारी सुविधाएं हैं संपन्नता है, परंतु वह निराश है। इसका कारण है जीवन में आध्यात्मिकता की कमी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनुष्य के अंदर की आध्यात्मिकता को जगा कर दया, करुणा, परोपकार जैसी सुंदर भावनाओं को विकसित कर एक स्वर्णिम परिवार समाज और देश की पुनर्स्थापना की जा सके।