पटना, संवाददाता। 28 जून से होगा सांप्रदायिक सौहार्द मेला। ऐतिहासिक आचार्य गद्दी कबीर पीठ फतुहा में आयोजित दिनांक 28 से 30 जून को आयोजित होने वाले सांप्रदायिक सौहार्द मेला में 28 जून को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। इस आशय की जानकारी आचार्य गद्दी कबीर पीठ फतुहा के संरक्षक महोत्सव के परिकल्पक एवं आयोजक आचार्य महंत ब्रजेश मुनि ने दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज बिहार विधानसभा में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सांप्रदायिक सौहार्द मेला में आने के लिए निमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा 28 जून को सांप्रदायिक सौहार्द मेला में आने की अनुमति दी गई है।
Read also- स्व लालबहादुर शास्त्री एक करिश्माई युद्धनायक एवं लोकप्रिय राजनेता थे-राजीव रंजन
यह आयोजन उपमुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति से गौरवान्वित होगा, साथ ही फतुहा कबीर मठ भी। इम सौहार्द मेला में कबीर संगोष्ठी, सेमिनार, सत्संग भजन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबीर जीवन प्रदर्शनी फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। ब्रजेश मुनि ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश से कबीरपंथी भक्त समाज भी पधारेंगे।