पटना, संवाददाता।संस्था ड्रीम नेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित और आशियाना नगर स्थित शिक्षण केन्द्र में क्रॉनिकल अकैडमी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और शिक्षाविद कुमार विजय पहुंचे, और केंद्र का मुआयना किया। गौरतलब है कि ड्रीम नेशन शिक्षण केंद्र में गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा और जरूरत के अन्य सामान उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर कुमार विजय ने इस संस्था में पढ़ाई कर रहे एक बच्चे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि इस एक बच्चे की अन्य जरूरतों का ख्य़ाल भी रखा जाएगा और उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
Read also- नेपाल की निर्माण यात्रा में कायस्थों का अतुलनीय योगदान : राजीव रंजन
इसके पहले कुमार विजय ने संस्था में मुफ्त शिक्षा ले रहे तमाम बच्चों से मुलाकात की और उनके बीच हेल्दी डायट वाला फुड पैकेट वितरित किया। साथ ही केन्द्र में उन्होंने प्लांटेशन भी किया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ड्रीम नेशन के संस्थापक अमित सिंह ने मानवता की मूर्ति बताते हुए कुमार विजय का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग संस्था को मिलता रहा तो संस्था और बेहतर काम कर पाएगी।