पटना/सुलतानगंज,भागलपुर, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। कांवरियों के लिए आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम। पर्यटन विभाग द्वारा कांवरियों के लिए सुल्तानगंज के जहाज घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मकसद था कांवरियों का मनोरंजन करना उनमें ताजगी भरना। साथ ही माहौल को भक्तिमय बनाना।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गायक मुन्ना पंडित ने बताया कि बिहार के उभरता गायकों ने भगवान महादेव पर आधारित एक से एक गाना गा कर कांवरियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
उन्होंने बताया कि उभरते गायकों में मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना, गायक शक्ति कुमार पाठक, लालकेश्वर कुमार उर्फ शिवम और गायक पंकज सुमन ने गीतों की झड़ी लगा दी।
Read also-बाबा हरिहर नाथ मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक, उमड़ी भीड़
सबसे ज्यादा पसंद किया गया मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना के “डम डम डमरू बजावे ला हमार जोगिया”, शक्ति कुमार पाठक के “मेरा भोला है भंडारी”, लालकेश्वर कुमार उर्फ शिवम के “बम बम बोल रहा है काशी” और पंकज सुमन के “मंगल भवन अमंगल हारी”।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
उन्होंने बताया कि कांवरियों द्वारा इन गानों पर वन्स मोर- वन्स मोर की की डिमांड होने लग गई थी और गानों पर सभी कांवरिए झूम झूम कर रहे थे और अपनी थकान दूर कर रहे थे।