बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। फिर से ...
बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

पटना,संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। फिर से बढ़ रही कोरोना बीमारी के बीच अपनी अस्वस्थता को उन्होंने गंभीरता से लिया और कल उन्होंने अपनी कोरोना जॉच करायी। इस जांच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

Read also- देश की विकास योजनाओं के लिए जातिगत जनगणना जरूरी : अनिल कुमार

 अपनी जांच रिपोर्ट आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होम आईसोलेशन में चले गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में अपने सम्पर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 खासबात है कि हाल के दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। पटना में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालाकि यह वृद्धि की रफ्तार अभी कम है लेकिन सावधानी की जरूरत है। राज्य में सोमवार को 355 नये कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। जबकि इसी दिन पटना में नए मरीजों की संख्या 100 से नीचे थी। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 1850 थी जबकि राज्य भर में उस दिन 87293सैंपल की जांच की गई थी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.