फतुहा, संवाददाता। फतुहा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 50 लोगों का होगा निशुल्क नेत्र ऑपरेशन । शहर के गोविंदपुर, गोरैया स्थान, पानी टंकी के पास वार्ड संख्या 7 में निशुल्क नेत्र एवं अन्य जांच शिविर का आयोजन मुख्य पार्षद रूपा कुमारी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस शिविर में आस पास के इलाके से सैंकड़ों लोगों ने आकर अपनी आंखो की जांच कराई।
Read also –लघुकथा गद्य साहित्य के लिए क्रकेट के T-20 मैच की तरह हैः मुकेश महान
इस निशुल्क जांच शिविर में वार्ड नं 7 की पार्षद संजू देवी ने अतिथियों का स्वागत किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों के आंखों की जांच की गई। इस जांच में 50 लोगों को आंख के ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। ऐसे नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी और प्रतिनिधि टुनटुन यादव के सहयोग से साईं लायन्स नेत्रालय पटना ले जाया गया। जहां इनका ऑपरेशन किया जाएगा।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इस अवसर पर वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव उर्फ चंगरु जी, समाजसेवी सुधीर यादव, संजीत यादव, छोटू कुमार, ज्ञान प्रकाश सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। लोगों ने कैम्प के लिए रूपा सिंह का आभार व्यक्त किया।