बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के आह्वान पर आज 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी 38 जिला मुख्यालयों पर सूबे के पंच, सरपंच, उपसरपंच, ने एक दिवस...
राजनीति

पंच-सरपंच संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया राज्य व्यापी धरना

 पटना, संवाददाता। बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के आह्वान पर आज 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी 38 जिला मुख्यालयों पर सूबे के पंच, सरपंच, उपसरपंच, ने एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। इस धरना- प्रदर्शन के साथ मांग की गई कि ग्राम कचहरी को सशक्त बनाया जाए। अविलंब चौकीदार, आदेशपाल, ग्राम रक्षा दल, रात्रि प्रहरी, भंडार पाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन एवं रिक्त ग्राम कचहरी में सचिव न्याय मित्र की बहाली हो। साथ ही पंच-सरपंच और उपसरपंच को भी  विधायक-सांसद की तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, पेंशन सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा देना सुनिश्चित करें, अन्यथा विधायक-सांसद उक्त सुविधा लेना बंद करें।   

Read also- किशोर कुमार की जयंती पर हर्षा म्यूजिकल ग्रुप ने मचायी धूम

 पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कहा कि अपमानजनक विशेष नियत भत्ता का हम लोग भी परित्याग कर देंगे। इससे बचत होने वाली महा राशि राज्य और राष्ट्रहित में खर्च हो। श्री निराला ने कहा कि स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में मतदाता बनाया जाए, पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिले।

watch it also—  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 उन्होंने कहा कि सभी जिला मुख्यालयों में संबंधित जिला के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यक्रम पूर्णरूपेण सफल रहा। सभी जिला मुख्यालयों पर उपस्थित सभी ग्राम कचरी प्रतिनिधि एवं कर्मी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया की अब ग्राम के प्रतिनिधि चुप नहीं बैठेंगे। सड़क से सदन तक आंदोलन होगा। हमारे पंच परमेश्वर किसी मामले में किसी से कमजोर नहीं, हम हमारी चट्टानी एकता अद्वितीय है, आज के इस कार्यक्रम से प्रमाणित भी हो गया।  उन्होंने कहा कि मांग पत्र सभी जिला पदाधिकारियों के माध्यम से महामहिम रज्यपाल महोदय को भेजा गया। पूरे बिहार में लगभग 1,10000 से अधिक पंच-सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, सचिव एवं ग्राम रक्षा दल के लोग धरना प्रदर्शन में शरीक हुए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.