नीतीश कैबिनेट का फैसला : शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय के कैबिनेट हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। इस कैविनेट...
बिहार

नीतीश कैबिनेट का फैसला : डीजल अनुदान की राशि 60 रुपए से बढ़कर 75 हुई

नीतीश कैबिनेट का फैसला : पटना, संवाददाता। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय के कैबिनेट हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। इस कैविनेट बैठक में 23 एजेंडे पर मुहर लगाई गई है। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।इन महत्वपूर्ण फैसलेों में डीजल अनुदान को लेकर भी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।

  डीजल पर पहले मिलने वाले अनुदान की राशि 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर देने का फैसला लिया गया है। डीजल अनुदान के लिए 29 करोड़ 95 की गई। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में डीजल की कीमतों में कमी आएगी और इसके उपयगकर्ता को बड़ी राहत मिलेगी।

Read also- आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मदद करेंगे आरोग्य मित्र- मंगल पांडेय

  नीतीश कैबिनेट की बैठक में आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

watch it also—  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

इसके अतिरिक्त बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है। ऐसे ही कुल 23 एजेंडों पर आज नीतीश कुमार के कैविनेट ने मुहर लगाई।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.