पटना, संवाददाता। फौजियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व। ” आइए मिलकर प्रेरित करें ” अभियान के तहत शनिवार को कई महिलाओं ने दानापुर कैंट जाकर फौजी भाइयों को राखी बांधी। राखी बांधने वाली महिलाओं में राजकीय और राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित और मध्य विद्यालय सिपारा की शिक्षिका डा.नम्रता आनंद,एक अन्य सरकारी स्कूल की शिक्षिका शिखा स्वरूप, टीवी कलाकार रूबी सहित अलग अलग विधा से जुड़ी महिलाएं थी।
इस अवसर राखी बंधवा कर फौजी भाई काफी खुश दिखे। कुछ की आंखों में तो खुशी के आंशु छलक आए। जहां महिलाओँ ने राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की वहीं फौजी भाइयों ने उनकी और देश की सुरक्षा का वचन दिया। गौरतलब है कि इस वर्ष राखी का त्योहार 12 अगस्त के दिन मनाया जाना है। इसलिए यह कार्यक्रम खासकर ऱाखी से पूर्व फौजी भाइयों के लिए मनाया गया था।
Read also- नीतीश कैबिनेट का फैसला : डीजल अनुदान की राशि 60 रुपए से बढ़कर 75 हुई
खास बात यह है कि इनमें से बहुत सी राखियां मध्य विद्यालय सिपारा के बच्चों द्वारा बनाई गई थी। इस बावत डा. नम्रता आनंद ने बताया कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर स्कूल में राखी बनाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।इसमें खुशी, रिया और राखी पहले दूसरे और तीसरे नम्बर पर रहीं। इसी प्रतियोगिता की तैयारी के क्रम में स्कूल के बच्चे –बच्चियों राधा, शिवानी, रिपु, आरुषि, सुरभि, निम्मी,प्रीति, रूपाली,पूजा तान्या,साहिल, सागर, रानी, बिंदिया, किंजल, रिया, लभ,सूरज, संध्या, श्रवण, आदित्या, राखी, खुशी, डॉली, सीमा, ज्याति सागर, उज्जवल, चंचल, प्रीति, किंजल आदि ने फौजी भाइयों के लिए भी राखी बनाई।
watch it also— https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
राखी निर्माण के लिए विद्लाय के प्रिंसिपल कृष्ण नंदन प्रसाद,श्वेता कुमारी, पद्मावती कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, मंजू कुमारी, उर्मिला कुमारी, विद्या कुमारी, नीलम शर्मा ने बच्चों की हौसला अफजाई भी की। डा. नम्रता आनंद ने विकास वैभव को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि उनके प्रयास की बदौलत ही ‘ आइए मिलकर प्रेरित करें ‘ बिहार के माध्यम से ही इन फौजी भाइयों के पास उन्हें जाने का मौका मिला।