मोहब्त के तराने
बिहार

गंगा किनारे ग़ज़ल पुकारे के दूसरा दिन शायरों ने सुनाए मोहब्बत के तराने

ग़ज़ल के इश्क में डूबे पटनावासी।        पटना,संवाददाता। थॉट्स एन इंक तथा बंधु इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित गंगा किनारे ग़ज़ल पुकारे कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा की उपस्थिति ने पूरे माहौल को गुलजार कर दिया। मौके पर उन्होंने उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, वरिष्ठ शायर डॉ कासिम खुर्शीद, युवा शायर समीर परिमल, स्कॉलर्स अबोड स्कूल की निदेशक डॉ बी प्रियम, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव रंजन के साथ वरिष्ठ लेखिका ममता मेहरोत्रा की नई पुस्तक “एंपावरिंग इंडियन विमेन” का विमोचन किया।

 संजय मिश्रा ने पुस्तक का संदर्भ देते हुए नारी शोषण पर विस्तार से चर्चा की। लेखिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि गया प्रवास के दौरान उनके सामाजिक  अनुभवों के आधार पर यह पुस्तक की रचना की गई है।

पुस्तक विमोचन के बाद गजलों का दौर चालू हुआ जिसमें देश के अनेक नामचीन शायरों ने अपनी गजलों का पाठ किया। गजल पाठ करने वालों में नाम सुभाष पाठक ज़िया, पुष्पेंद्र पुष्प, गौरव त्रिवेदी, शिवम सोनी, शंकर कैमुरी, सरोज झा झारखंडी, देश दीपक, सुनील कुमार, तलत परवीन, शमा कौसर, पूनम सिन्हा, राज कांता, रूबी भूषण, दिलशाद नजमी आदि शामिल रहे। संस्था की ओर से सभी आमंत्रित शायरों को स्मृति चिह्न देते हुए सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें-शायरों का कुंभ- साहित्य संगम “गंगा किनारे ग़ज़ल पुकारे” का हुआ शुभारंभ

गंगा किनारे ग़ज़ल पुकारे कार्यक्रम में बिहार के बाहर से आए शायरों ने कहा कि जिस प्रकार का सम्मान उन्हें पाटलिपुत्र की धरती पर प्राप्त हुआ, उसे वह सहेज कर अपने पास रखेंगे। शायरों के लिए मोहब्बत ही सबसे बड़ी पूंजी है। पूरा आयोजन मोहब्बत के ही नाम रहा। पूरे आयोजन को सफल बनाने में अविनाश बंधु, अभिषेक शंकर, पीयूष श्रीवास्तव, अनुराग समरूप, वंदना सिन्हा, ज्योति दास, फोटोग्राफर अजीत शर्मा, अदिति सिन्हा, राकेश कुमार आदि की मुख्य भूमिका रही।

watch it also—  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

मौके पर लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, हिना रिजवी, सुनील कुमार, दीप श्रेष्ठ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.