पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 17-18 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हो रहा है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर देश भर जीकेसी द्वारा तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जीकेसी बिहार प्रदेश इकाई ने भी पटना में एक बैठक आयोजित की।
जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अगुवाई में यह बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई थी। बैठक में बिहार से अधिक से अधिक भागीदारी पर जोर दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए रागिनी रंजन ने इस अधिवेशन की सफलता की कामना की और बिहार से ज्यादा से ज्यादा जीकेसियन को शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक सहित सुशील श्रीवास्तव एवं धनंजय प्रसाद को जिला बार समन्वय कर बिहार से ज्यादा से ज्यादा लोगों के अधिवेशन में शामिल होने की व्यवस्था करनी है।
बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बताया कि जीकेसी कोर कमिटी की निर्णय और प्रबंध न्यासी की सहमति से “बिहार प्रदेश” के लिए अंशदान, सदस्यता आदि की राशि जमा करने हेतु बैंक में एक खाता खोला जा रहा है। इसे भी पढ़ें – ढाका में नया किस ओवरसीज कैंपस का हुआ उद्घाटन
बैठक में पुनः सदस्यता अभियान शुरू किए जाने पर भी चर्चा हुई। यह भी तय हुआ कि जगह जगह सदस्यों द्वारा चौपाल लगाकर भी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
बैठक में राष्ट्रीय जितेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार, शिवानी गौड़, संजय कुमार सिन्हा, बलराम श्रीवास्तव, धनंजय प्रसाद, कैप्टन रोनश रौशन, वन्दना सिन्हा, नूतन एवं प्रसून श्रीवास्तव कई लोग उपस्थित थे।