पटना, जितेंद्र कुमार सिन्हा। नवम्बर महीने में आयोजित होने वाली के लिए पटना के शक्ति कुमार पाठक का चयन किया गया है। उक्त पुरस्कार का आयोजन सोशली पॉइंट फाउंडेशन, इंदौर द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी गायक मुन्ना पंडित ने दी।
उन्होंने बताया कि शक्ति कुमार पाठक अपने कार्याे एवं संघर्ष से इस मुकाम तक पहुंचे हैं और इसी वजह से उन्हें सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। श्री पंडित ने बताया कि सोशली पॉइंट फाउंडेशन द्वारा पाठक को गायन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Read also- ऐतिहासिक होगा बीएमएस का राष्ट्रीय अधिवेशन :हिरण्मय पण्ड्या
गौरतलब है कि शक्ति 11 वर्षों से गायन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। शुरुआती दौर में कई संस्थानों से जुड़े और उन संस्थानों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा की शुरूआती दौर में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, गांव-गांव जाकर नुकड़-नाटक किया है और फिर धीरे धीरे मौका मिलता गया और बिना मौका गंवाए सभी अवसरों का लाभ उठाया।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
श्री पंडित ने बताया कि शक्ति को पाटलिपुत्र रत्न अवॉर्ड, इंडियन ग्लोरी अवार्ड, बिहार केसरी सम्मान, बी स्टार अवॉर्ड, इंडियाज राइजिंग स्टार अवॉर्ड आदि से नवाजा जा चुका है। आज वह भारत के कई राज्यों में स्टेज प्रोग्राम कर चुके हैं और लोकगीत, गजल, सूफीगीत और बॉलीवुड गाने गाते है।