जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा- अतिथि व्याख्याताओं का समायोजन करे सरकार। पटना,संवाददाता। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में सरकारी पॉलिटेक्निक कालेजों के अतिथि व्यख्याताओं/सहायक प्राध्यापकों/अनुदेशकों के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उनको सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी अतिथि व्याख्याताओं का समायोजन करे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हम गेस्ट को होस्ट बनाना चाहते हैं।
धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज वो समय आ गया है कि सरकार अपना वचन निभाए और इन्हें सम्मानजनक वेतन देकर समायोजन करे। पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार की बात करती है वहीं दूसरी तरफ रोजगार प्राप्त गेस्ट लेक्चरर प्रोफेसरों को बेरोजगार किया जा रहा है ये कैसी निति है? हमलोगों का सरकार से एक ही मांग है कि हमारा समायोजन किया जाये ताकि वे लोग अपना जीवन सम्मान के साथ जी सके।
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में हुआ रिसोर्ट एके पैलेस का उद्घाटन
पप्पू यादव ने कहा कि व्यख्याता समाज को दिशा देता है। बिहार सरकार को सभी अतिथि व्यख्याताओं/ सहायक प्राध्यापकों/अनुदेशकों को नियमित करे। जिससे एक मजबूत प्रदेश का निर्माण किया जा सके।
अतिथि व्याख्याताओं के धरने में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह सहित पार्टी के कई लोग शामिल हुए।