पटना, संवाददाता। बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्राओं के प्रथम मिलन समारोह का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से कई पूर्ववर्ती छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी काफी उत्साहित थे। रंग बिरंगे परिधानों में छात्राएं अति उत्साहित लग रही थीं।
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल डिप्टीडायरेक्टर, एजुकेशन, सुनैना कुमारी थीं। सुप्रसिद्ध लोकगायिका पदम भूषण शारदा सिंहा, 1966 बैच से शामिल हुई। विद्यालय की अति सम्मानित, पूर्ववर्ती छात्राओं में डॉ. मंजू गीता मिश्रा, डॉ पुष्पा रॉय, डॉ. इंदु के साथ-साथ कई अन्य डॉक्टर्स, इंजीनियर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सुषमा साहू आदि शामिल थे। विद्यालय के 50 के दशक से 90 के दशक वाले पूर्ववर्ती छात्राएं अपने पहले एलुमनी मीट की साक्षी बनीं। विद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रिंसिपल रेणु कुमारी, मलिका शुक्ला, प्रीति श्रीवास्तव, रजिया, जय श्री, आदि शामिल थे। विद्यालय की पूर्ववर्ती शिक्षिकाएं प्रियम्वदा सहाय, सौदामिनी और उषा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना ” हमको मन की शक्ति देना ” से शुरू की गई। इसके बाद एलुमनी के फॉर्मेशन एवं इसके कार्य कलाप के विषय में डॉक्टर अनामिका नंदन ने विस्तार से बताया। विद्यालय के अब तक के सफर का सरिता द्वारा तैयार किया एक वीडियो दिखाई गई। Read also – मिस्टर- मिस एंड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन-6 का फिनाले सम्पन्न नृत्य, गाने, स्कूल का कैंटीन आदि कई कार्यक्रम के संयोजन ने सभी को मानो बचपन के दिन में ला दिए हों। वोट ऑफ़ थैंक्स शिल्पी रचना एवं श्वेता ने तैयार किया था। मंच का संचालन अंजना झा कर रही थीं।Related Articles
बगीचा में हुआ एंटीजन टेस्ट , Covid पोजिटिवों की संख्या शून्य
फतुहा,संवाददाता। कच्ची दरगाह गुलमेहियाबाग में भाजयुमो सदस्य निशांत यादव के नेतृत्व में 200 लोगों का Covid टेस्ट कराया गया। जिसमें पोजिटिव की संख्या शून्य रही। Also Read: 14 मई को होगी अक्षय (अक्षय्य) तृतीया(Akshaya Tritiya) इस दौरान निशांत यादव ने बताया कि मैंने डीएम साहब से निवेदन किया था कि Covid जांच की व्यवस्था गरीब-गुरबों […]
फतुहा के पंडित प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी को इजिप्ट में मिलेगा संत जुंभेश्वर सम्मान
संत जुंभेश्वर सम्मान से सम्मानित होंगे फचुहा के पंडित। फतुहा, संवाददाता। शहर में कटैया घाट रामजानकी मंदिर के पंडित प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी को इजिप्ट में संत जुंभेश्वर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में पंडित प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी ने बताया कि यह सम्मान पर्यावरण लेखन पर इजिप्ट मिश्र के काहिरा में 7 […]
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल सोशल जस्टिस एंपावरमेंट बिहार ने मनाया शिक्षक दिवस
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना. International Human Rights Council Social Justice Empowerment Bihar प्रदेश के प्रदेश महासचिव चेतन थीरानी ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर (रविवार) को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 10 शिक्षकों को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम एस० के० इंटरनेशनल […]