मोकामा,संवाददाता। ग्रामीण खेल को बढ़ावा देकर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार संभव है।ये बातें आज श्री कृष्ण मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र, पटना द्वारा आयोजित ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मोकामा नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति निलेश कुमार माधव ने कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल को बढ़ावा देकर न केवल युवा स्वस्थ रहेंगे, बल्कि इसके साथ-साथ राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने मोबाइल के बढ़ते कुप्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग खेल के प्रति अभिरुचि कम और मोबाइल के प्रति ज्यादा रखते हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
इस अवसर पर मोकामा नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपसभापति नीतू देवी ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा स्वस्थ रहेंगे तो राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने खेलकूद के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब युवा स्वस्थ रहेंगे, तभी उनका बौद्धिक विकास भी संभव है। उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र शक्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि युवा अपनी शक्ति से देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकते हैं।
इस अवसर पर सभापति एवं उपसभापति द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोष का वितरण भी किया गया। खेलकूद के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, ऊंची कूद, 400 मीटर का दवा प्ले मार्च आदि कई विधाओं में युवाओं द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन प़ेमप़काश अधिवक्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की प्रसांगिक स्थिति में युवाओं को खेल कूद और शारीरिक अभ्यास के माध्यम से अपनी उर्जा शक्ति को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने विशेष तौर पर युवा खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करने पर जोड़ दिया।
इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने कहा कि पारंपरिक ग्रामीण खेलकूद ना केवल युवाओं को शारीरिक विकास देगा, बल्कि इसके साथ-साथ उनका बौद्धिक विकास भी बढ़ेगा इस अवसर पर खेल प्रेमी शिक्षक राज नंदन सिंह, खिलाड़ियों के लीडर सुदर्शन कुमार, ओम प्रकाश, अभिषेक राज और एमडी नौशाद ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में लोक मंगलम के सचिव भोला प्रसाद, अधिवक्ता, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में पंडारक प्रखंड के रैली गांव ने मोकामा और दरियापुर को 52/25 से पराजित किया। दूसरी ओर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मोकामा के टीम ने मोकामा घाट को 3/1 से पराजित किया। 14 00 मीटर दौड़ में आकाश कुमार प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय और कौशल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अंकित कुमार प्रथम, भोला कुमार द्वितीय और कन्हैया कुमार तृतीय स्थान पर रहे। मोकामा नगर परिषद के सभापति निलेश कुमार माधव और उपसभापति नीलू देवी ने विजेता और उपविजेता टीम को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया।