पटना,संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी गरीब बिहार में जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए आप कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर रहे हैं। लेकिन शराब पीकर के मृतकों के परिवार को मुआवजा के लिए आपकी सरकार के पास पैसा नहीं है।
यह बहुत ही दुखदायी है। मुख्यमंत्री जी, भारत भ्रमण करने का जिज्ञासा आपका खत्म नहीं हो रहा है। इसलिए भारत भ्रमण करने के लिए आप स्पेशल जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं। लेकिन जो दो नंबर का शराब पीकर के जहां शराबबंदी की घोषणा किए हुए हैं और उस जगह बंदी दिखती नहीं है और बिकती हर जगह है। मृतक परिवारों को आप मुआवजा नहीं दे रहे हैं, मृतक परिवारों को उस पर आश्रित व्यक्तियों पर जिसका कोई दोष नहीं है, उसके लिए आपके पास पैसा नहीं है।
इसे भी पढ़ें- ग्रामीण खेल से युवाओं में नई उर्जा का संचार संभवः निलेश कुमार
लेकिन भारत भ्रमण के लिए आपके पास हेलीकॉप्टर और जेड खरीदने के लिए पैसा है। पहले भी बिहार का भ्रमण आप इसी तरह से कर चुके हैं। बिहार के पैसा को बर्बाद मत किजिए मुख्यमंत्री जी, गरीब गुरबा और टेक्सपेयर का पैसा है। मुख्यमंत्री जी और अपने रंग बदलने की प्रवृत्ति को बंद कीजिए और बिहार की गरीब जनता के साथ न्याय कीजिए।