पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पटना के गांधी मैदान में ” सरस मेला 2022 ” में समाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान मुस्कान कला कृति की ओर से 15 से 29 दिसंबर तक चलने वाला मेला में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 28 दिसंबर को मुन्ना पंडित उर्फ देवराज ने गायन में मचाया धमाल। उक्त जानकारी संस्थापिका मुस्कान ने दी।
कार्यक्रम में बिहार के जाने माने कलाकार ने अपनी सहभागिता दी, जिसमें गायक मुन्ना पंडित उर्फ देवराज, कमलेश कुमार (देव), शक्ति कुमार पाठक और लालकेश्वर उर्फ शिवम कुमार प्रमुख थे।
अंतिम दिन मुन्ना पंडित उर्फ देवराज ने “गोरिया चाँद के इंजोरिया नियन गोर बडू हो…..”, और ” मिले खातिर दिल बेकरार कहे होला ” के गायन से श्रोताओं का दिल जीत लिया और दर्शकों की खूब ताली बटोरा।
इसे भी पढ़ें- दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व में शामिल हुए मुख्यमंत्री
गायन के क्षेत्र में कमलेश कुमार (देव), शक्ति कुमार पाठक और लालकेश्वर उर्फ शिवकुमार ने अपने-अपने एक से बढ़कर एक गानें प्रस्तुत कर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।संस्थापिका मुश्कान ने बताया कि मेरी संस्था अपना कार्यक्रम प्रतिदिन 15 दिसंबर से लगातार 29 दिसंबर तक दिया है। 28 दिसंबर को मुन्ना पंडित उर्फ़ देवराज की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।
watch it also –Why We Light DIYA in Front of GOD
खास बात ये है कि इस सरस मेला का आनंद पटनावासी जमकर उठाते हैं। इस बार छुट्टियों के दिन वहां भीड़ देखते ही बनती थी।