पटना, संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री और कभी विकास पुरुष के नाम से चर्चित रहे नीतीश कुमार को आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में उन पर केंद्रित और संपादित पुस्तक ” प्रयोगधर्मी विकास- शिल्पी: नीतीश कुमार भेंट स्वरुप दी गई। यह पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्पादक कुमार वरुण ने भेंट की।
” प्रयोगधर्मी विकास-शिल्पी: नीतीश कुमार पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों का दस्तावेज है। वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में मुख्यमंत्री द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों को प्रस्तुत किया गया है।यह पूरी पुस्तक दो खंडों में विभक्त है। पहले खंड में कुछ खास राजनीतिज्ञ चिंतकों के आलेख हैं, वहीं दूसरे खंड में बौद्धिक जगत से जुड़े हुए चिंतकों के विचार शामिल हैं। इस पुस्तक में उनके राजनीतिक प्रयोग और उस प्रयोग के फलस्वरुप विकास पर तो विस्तार से चर्चा है ही, साथ ही साथ ही विकास को लेकर उनके बौद्धिक सोच को भी रेखांकित किया गया है। जद (यू) के मासिक मुखपत्र जद (यू) संधान के संपादक कुमार वरुण ने यह पुस्तक सम्पादित की है।
इसे भी पढ़ें- जन-जातीय समाज पर हमले निंदनीय, छत्तीसगढ़ में भी हो धर्मांतरण विरोधी कठोर कानून : मिलिंद परांडे
इस अवसर पर 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह और वाणी प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी उपस्थित थे।