पटना,संवाददाता। कुर्थौल में कंबल वितरण संपन्न। जनस्वास्थ्य कल्याण समिति और दीदी जी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना के ग्रामीण क्षेत्र कुरथौल में कंबल वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सामाज सेवियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मिसेस इंडिया कॉन्टिनेंट्स रह चुकी श्वेता झा, पूर्व ग्लोरियस मिसेज बिहार फर्स्ट रनर अप ज्योति दास, सहयोग समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका सह निदेशिका डा.सान्या शर्मा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रघुवर मोची, डॉ भोला पासवान, दीदी जी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा, संदीप स्नेह उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राजकीय-राष्ट्रीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद खुद कर रही थीं। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जनस्वास्थ्य कल्याण समिति के डा. एलबी सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा. एलबी सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि जरूरतमंदों के बीच अधिक से अधिक मदद पहुंचायी जा सके। हमारे लिए जगह और क्षेत्र प्राथमिकता में नहीं है। हमारी प्राथमिकता जरूरतमंद लोग होते हैं। और ऐसे लोगों की सेवा हमारी नजर में पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि डा. नम्रता आनंद का विचार भी कुछ ऐसा ही है। इसलिए हम लोग मिलकर समाजिक कुरीतियों और बुराइयों को खिलाफ काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा पर बरसे मनोज मनु, कहा अहसान भुलाने में उन जैसा कोई नहीं
समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने जन कल्याण स्वास्थ्य समिति के सचिव डा. एलबी सिंह को इस सराहनीय पहल के लिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सेवा के साथ संस्कार जुड़ा हुआ है। दीदीजी फाउंडेशन बिना किसी अपेक्षा के समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा और देश की भावी पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य समर्पण भाव से करता रहा है। समाज सेवा करने के लिए मनुष्य में जज्बा भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि 2023 : जानें कब है मुहूर्त और क्या है पूजा विधि
कुर्थौल में कंबल वितरण के इस अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर शानदार प्रस्तुति भी दी। साथ ही हर्षा म्यूजिकल ग्रुप ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान, प्रेम कुमार, समाजसेवी मिथिलेश सिंह, चुन्नु सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, कमलेश सिंह, वार्ड पार्षद जूली सिंह, चेतन थिरानी, कलाकार दिवाकर कुमार वर्मा, कुंदन तिवारी, रत्ना गांगुली, आयुष सिन्हा, राकेश, कर्तव्य, राकेश दिलीप जी, शिल्पी देवी, प्रवीण बादल, आनंद त्रिवेदी, समेत कई लोग मौजूद थे।