मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 बैच के 7 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात ...
बिहार

मुख्यमंत्री से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की शिष्टाचार मुलाकात

पटना, संवाददाता।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वर्ष 2020 एवं वर्ष 2021 बैच के 7 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टाचार मुलाकात करने वाले इन 7 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में 2020 बैच के 3 अधिकारी, जबकि 2021 बैच के 4 अधिकारी शामिल हैं।

 मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में शिखर चौधरी (2020), अपराजित (2020 ), वैभव चौधरी (2020), सुश्री सोनाक्षी सिंह (2021), भानु प्रताप सिंह (2021), परिचय कुमार ( 2021 ) एवं दीक्षा (2021) ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किये गये कार्यों के संबंध में अपना-अपना अनुभव साझा किया।

इसे भी पढ़ें- मां सिया मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल ने नारी शक्तियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार मुलाक़ात में सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोग एक अच्छे प्रशासक बनकर जनहित में कार्य करेंगे एवं निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

Read also-जानिए क्यों मनाई जाएगी इस बार बिहार में 8 मार्च को होली

 मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय विनय कुमार उपस्थित थे।

इसे भी देखें –होली को लेकर कुछ टिप्स

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.