विभागीय मंत्री राज्य स्तरीय निर्णायक बैठक में करेंगे शिरकत।आगामी 7 अगस्त 2023 को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित महाबैठक में...
बिहार

24 मार्च को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ करेगा पटना में विशाल धरना प्रदर्शन

पटना, संवाददादात। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वावधान में आगामी 24 मार्च को बिहार विधानसभा सत्र के दौरान न्याय प्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा सूबे के सभी ग्रामकचहरीयों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल और ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा

 ये बातें बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि सूबे के ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव, न्याय मित्र, प्रहरी रक्षा दल सभी के सभी वर्ष 2006 से अपमानित, असहाय व ठगा महसूस करते हैं।

इसे भी पढ़ें- खादी बोर्ड में पद्मश्री सुभद्रा देवी को किया गया सम्मानित

उन्रोहोंने कहा कि ज हमारे प्रतिनिधियों के साथ शासन-प्रशासन व असामाजिक तत्वों द्वारा तंग तबाह, परेशान,और प्रतारित किया जाता है, जो अब असहनीय है। इसलिए 24 मार्च को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री बिहार का घेराव कर अविलंब ग्रामकचहरियों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु, 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्ष होगी, जिसमें बिहार के सभी ग्राम कचहरी, प्रतिनिधि, कर्मी,और सहयोगी मार्गदर्शक सहित कई विधायक, विधान पार्षद, पूर्व मंत्री एवं दलगत राजनेता सहयोगी समर्थक भी भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें – द सोलटॉक के 5 वर्ष पूरे होने पर कई शहरों में साहित्यिक आयोजन जश्न-ए-सुखन

निराला ने कहा कि यह लोकतांत्रिक आंदोलन राज्य की 80 प्रतिशत ग्रामीण आबादी एवं डेढ़ लाख से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा कर्मियों की दशा-दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि पंच परमेश्वर का यह खुला ऐलान है, जो हमें सहयोग और समर्थन देगा हम उसके साथ होंगे। दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारी जरूरत सभी को है। पर हमारी सुधी कोई नहीं लेता है। सामने लोकसभा और विधानसभा चुनाव है। निश्चित रूप से सहयोगी और विरोधियों पर हम पंच परमेश्वर विचार करेंगे

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.