पटना, संवाददाता। बिहार के चार लोगों की मौत से मुख्यमंत्री मर्माहत । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के 4 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
इसे भी पढ़ें- इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड: मोतिहारी के लाल निशांत उज्जवल की फिल्म विवाह 2 को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड
मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मर्माहत होने के साथ दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गाँव तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही हादसे में घायल हुये बिहार के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें- विधान परिषद चुनाव : भाजपा को वोट देकर वादाखिलाफी का बदला लें: संजय जायसवाल
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आज शनिवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी 4 लोग बिहार के ही थे। खबर के अनुसार इस हादसे में अभी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादशा आज गोरीपोरा क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुई।