पटना, संवाददाता। रक्तदान महादान, इस महादान शिविर का आयोजन कंकरबाग स्थित अलपाइन हॉस्पिटल में नेशनल ब्लड सेंटर एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से विज्योति सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 20 लोगो ने अपना रक्तदान किया।
रक्त्दान करने वालों में मुख्य रूप से संस्था के सचिव सौरभ जयपुरियार, अध्यक्ष नवनीत विजय, संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा, बिहार पत्रिका के मुख्य संपादक मधुप मणि पिक्कू, एडवोकेट राकेश कुमार, संत प्रकाश, सत्यम कुमार, प्रेम रंजन कुमार, ज्योतिष मिश्रा, जया ज्योत्स्ना, दिलीप कुमार थे।
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक जनता दल की यात्रा को मिल रहा है व्यापक जनसमर्थनः फजल इमाम मल्लिक
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी सिनेजगत के सुप्रसिद्द महानायक कुणाल सिंह उपस्थित थे। साथ ही अलपाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर राकेश रौशन, व्योम डायगनोस्टिक एन्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक सजल कुणाल, मैनेजर अलका सिंह, नेशनल ब्लड सेंटर एन्ड रिसर्च सेंटर के निदेशक सुशील कुमार सिन्हा एवं उनके सहयोगी आशुतोष मिश्रा, शाहबाज़ आलम, राजीव कुमार, रश्मि श्रीवास्तव, मनोज कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार राजू श्रीवास्तव, रतन कुमार सिन्हा, संस्था की कोषाध्यक्ष प्रिया सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, अजय कुणार दास, मासूम दास, हर्ष राज, अंकिता जयपुरियार, राजेश कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें- कस्तूरी नृत्यांगन के फाउंडेशन डे पर 21 महिलाएं सम्मानित
संस्था के अध्यक्ष नवनीत विजय ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि समय समय पर संस्था इस तरह के कार्यक्रम एवं शिविर का आयोजन करती रहती है। मुख्य अतिथि कुणाल सिंह ने इस तरह की गतिविधि की पूरी पूरी प्रशंसा की। साथ ही ऐसे कार्यकर्मों को निरंतर करते रहने के लिए उत्साहवर्धन किया और कहा की रक्तदान में भाग लेना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है।