पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। मनाया जाएगा तीन दिवसीय बिहार दिवस । बिहार प्रान्त का अस्तित्व भारत के मानचित्र पर 1 अप्रैल 1912 को आया था और बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य बना था। दिल्ली सरकार ने बिहार, उड़ीसा और छोटनागपुर को बंगाल से अलग करने की घोषणा 12 दिसम्बर, 1911 को ही की थी, जिसकी अधिसूचना 22 मार्च 1912 को निकाली गई थी।, यही वजह है कि बिहार दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में 22 मार्च को होगा बिहार 111 वर्ष का हो जाएगा।
इतिहास बताता है कि पलासी के युद्ध से पहले बिहार एक अलग सूवा हुआ करता था, लेकिन बक्सर की लड़ाई के बाद बंगाल, बिहार और उड़िसा ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथ में चले जाने के कारण बिहार सूवा का अस्तित्व समाप्त हो गया था और वर्ष 1886 में बिहार बंगाल प्रेसीडेंसी का हिस्सा बन गया था। बिहार की यह स्थिति वर्ष 1905 तक बनी रही।
शिक्षा विभाग के नेतृत्व में प्रतिवर्ष बिहार सरकार “बिहार दिवस” का आयोजन करती है, इसमें सरकार के कई विभाग सक्रिय रुप से भाग लेते हैं और कार्यक्रम को भव्य बनाते हैं। इस वर्ष भी राज्य सरकार “बिहार दिवस” के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्रम संसाधन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग सक्रिय रुप से भाग ले रहा है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा, लोक गीत, कवि सम्मेलन एवं कव्वाली का आयोजन करने की जवाबदेही है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग को पेंटिग, मूर्ति कला, और स्क्रिप्ट राइटिंग की कार्यशाला, निशुल्क फिल्मों का मोना सिनेमा हॉल में प्रदर्शन एवं हेरिटेज वॉक का दायित्व सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें- खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोधार पशुपतिनाथ मंदिर के तर्ज पर शुरु
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बच्चों को राजगीर, प. चंपारण, कैमूर, रोहतास, अररिया एवं पटना जैविक उद्यान में दर्शन हेतु निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था, श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिलों के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को एक्सपोजर विजिट, स्किल्स का लाइव डिमॉन्सट्रेशन, जिसमें रोबोट/3D प्रिंटिंग आदि का प्रदर्शन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को इंजिनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक संस्थानों का भ्रमण, पर्यटन विभाग द्वारा पटना के मंगल तालाव, राजगीर, बोध गया, एवं वैशाली में लेजर शो सहित पर्यटन स्थलों का निशुल्क भ्रमण कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – देश और दुनिया के लिए कैसा रहेगा नया संवत्सर और हिन्दू नववर्ष
इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप एवं इंटर्नशिप के संबंध में प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर और कैंसर स्क्रीनिग की व्यवस्था एवं गृह विभाग द्वारा पुलिस बैंड और डॉग शो जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अन्य विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को फेसबुक, यूट्यूब एवं ट्यूटर के माध्यम से सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण और बेल्ट्रॉन को वेब कास्टिंग का दायित्व सौंपा गया है।