काव्य गोष्ठी का आयोजन । मजफ्परपुर, संवाददाता। सामयिक परिवेश कर्नाटक अध्याय ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रचनाओं से पटल को सुसज्जित किया,अपने सुमधुर स्वर से सभी ने पटल को आह्लादित किया। इन सब की रचनाओं ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा घेरे में हत्या
सरस्वती वंदना डॉ.सुमन मेहरोत्रा ने बड़े ही सरस स्वर में किया। संस्था की संस्थापिका बिहार से ममता मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन से पटल को नई दिशा दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश अग्रवाल ने प्रभावी अंदाज में उद्बोधन किया। इस क्रम में उन्होंने सामयिक परिवेश पर लिखी अपनी रचना भी प्रस्तुत की। सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने अत्यंत सुंदर अंदाज में गोष्ठी का संचालन किया। कार्यक्रम के विराम तक पटल से सभी को जोड़े रखा।
इसे भी पढ़ें- बी प्राक के साथ अक्षरा सिंह का हिंदी पंजाबी मिक्स गाना 20 अप्रैल को रिलीज होगा
काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में सुधा पाण्डेय बिहार, जय प्रकाश अग्रवाल काठमांडू, रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी मध्य प्रदेश, किशन लाल कहार, बून्दी, राजस्थान, पुष्पा बुकलसरिया, माधवी लता, दिलीप कुमार शर्मा, दीप मध्यप्रदेश, नीलम अग्रवाल, डॉ.सुमन मेहरोत्रा, मुजफ्फरपुर, बिहार, अनंत राम चौबे अनंत, डॉ राम शरण सेठ छटहां, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश, रामबाबू शर्मा,राजस्थानी दौसा (राज.), शिशिर देसाई, सनावद, मीना कुमारी परिहार, प्रो.शरद नारायण खरे, बृज किशोरी त्रिपाठी, अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी, उत्तर प्रदेश, रहे, कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का विराम डॉ.मीना कुमारी परिहार के आभार ज्ञापन से हुआ।