बिहार सरकार पर तंज कसते हुए विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि ज्ञान की स्थली रही, बिहार को पिछले 3...
बिहार

शिक्षा विभाग की नई नियमावली जल्द वापस ले बिहार सरकार : प्रेम कुमार चौधरी

पटना, संवाददाता। बिहार सरकार पर तंज कसते हुए विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि ज्ञान की स्थली रही, बिहार को पिछले 32 वर्षों के शासनकाल ने शिक्षा व्यवस्था को गर्त में पहुंचा दिया है। शिक्षा की गुणवत्ता को समाप्त हो गई है। साथ ही राज्य सरकार बेरोजगार युवकों को ठगने का काम कर रही है।

 प्रेम कुमार चौधरी ने कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति बिल्कुल शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ एक भद्दा मजाक है। शिक्षक बहाली नियमावली 2023 में सभी तरह की परीक्षाओं को पास करने के बाद नियोजन की आस लगाए शिक्षक अभ्यर्थी के साथ सरकार ने छल किया है।

Get Corona update here

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि सभी परीक्षा पास कर चुके शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए था तो बिहार सरकार ने नई नियमावली निकाल दी है। इसके मुताबिक अब फिर से एक नई परीक्षा होगी और शिक्षक अभ्यर्थियों को नए सिरे से आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करनी होगी।

इसे भी पढ़ें- बी प्राक के साथ अक्षरा सिंह का हिंदी पंजाबी मिक्स गाना 20 अप्रैल को रिलीज होगा

 श्री चौधरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि युवाओं को सरकार ठगने का काम कर रही है, शिक्षक अभ्यर्थी कभी इस नियम को स्वीकार नहीं करेंगे। उनमें काफी आक्रोश है। यही वजह है कि युवाओं को इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा घेरे में हत्या

 उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम राज्य के युवाओं के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। सरकार की नई नीति का विरोध करते रहेंगे। सरकार को नई नियमावली वापस लेनी होगी और जो युवा शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र देना होगा।

Read also- सामयिक परिवेश की कर्नाटक इकाई ने किया काव्य गोष्ठी का आयोजन  

गौरतलब है कि सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रेम चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। परीक्षा के चक्रव्यूह में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर देना चाहती है।