बॉलीवुड

कव्वा कव्वे का मांस नहीं खाता डायलॉग ने जाहिद एम शाह को दिलाया बेस्ट अवार्ड

(नई दिल्ली से राजू बोहरा)। जाहिद एम शाह को मिला बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल अवार्ड। नई दिल्ली में 7वें “चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान” सनारोह में मिला यह सम्मान।

फिल्म रन में एक सीन था, जिसमें एक्टर विजय राज कव्वा बिरयानी खाता है, फिर उसकी आवाज कव्वे जैसी हो जाती है। इस सीन को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि विजय राज रातो रात स्टार बन गए।

 इसी तर्ज़ पर आपने जी टीवी नेटवर्क के हर चैनल पर एक टैलर जरूर देखा होगा, जिसमें एक विलन टाइप आदमी एक डायलॉग बोलता है ” कव्वा कव्वे का मांस नही खाता ” जिसको देश की जनता ने बहुत पसंद किया। यह चरित्र था तय्यब कुरैशी का, जिसको निभाया था, मंझे हुए वरिष्ठ कलाकार जाहिद एम शाह ने। डिश टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म वाचो पर दिसंबर 2022 को रिलीज़ हुई 8 एपिसोड की जबरदस्त मनोरंजक और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज जौनपुर, जो उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के जीवन पर आधारित थी। इसका निर्माण बीवीएम फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनोज बिंदल ने और इसका निर्देशन क्राइम पेट्रोल फेम सतीश शुक्ला ने किया था।

इसे भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी सिंह की फिल्म प्रयागराज 14 अप्रैल को होगी रिलीज

 इस वेब सीरीज में तय्यब कुरैशी की लोकप्रियता और जाहिद एम शाह की सशक्त अभिनय क्षमता को देखते हुए हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए 7वें “चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया। यह अवार्ड लेने 6 अप्रैल को जाहिद एम शाह मुम्बई से सीधे नई दिल्ली पहुंचे और उन्होंने अपने साथ लाई पवित्र गीता दुष्यंत चौटाला को भेंट की। जिसको उन्होंने पूरी श्रद्धा से माथे पर लगा कर ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें- बी प्राक के साथ अक्षरा सिंह का हिंदी पंजाबी मिक्स गाना 20 अप्रैल को रिलीज होगा

 शाह साहब ने कहा कि गीता अब धर्म ग्रंथ ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय धर्मग्रंथ है। इसका ज़्यादा से ज़्यादा आदान प्रदान होना चाहिए ताकि हमारी नई जेनरेशन को धर्म, संस्कारों का ज्ञान हो सके। इस कार्यक्रम का आयोजन मेरी मां फाउंडेशन ने किया था। संस्था के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने बताया कि उनकी संस्था हर साल सभी क्षेत्र के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करती है। शाह साहब को कला की श्रेणी में पुरुस्कार दिया गया है।