जनस्वास्थ्य कल्याण समिति ने मसौढ़ी और धनरूआ में अग्निकांड से पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। गौरतलब है कि  मसौढ़ी और धनरूआ...
बिहार

जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने अग्नि पीड़ित परिवार के बीच बांटी राहत सामग्री

वैशाली और हाजीपुर के बाद अब मसौढ़ी और धनरूआ पहुंची जन स्वास्थ्य कल्याण समिति। अग्निपीड़ित परिवारों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

पटना, संवाददाता। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने मसौढ़ी और धनरूआ में अग्निकांड से पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। गौरतलब है कि  मसौढ़ी और धनरूआ में कुछ दिन पूर्व कई घरों में आग लग गयी थी। इस बात की जानकारी मिलने पर जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा.एलबी सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार के बीच जन स्वास्थ्य कल्याण समिति की ओर से  तोसक, कपड़ा, भोजन सामग्री, चटाई, मच्छर दानी, बाल्टी, मग समेत अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया गया।

   इस अवसर पर डा. एलबी सिंह ने कहा कि हमारी समिति की कोशिश रहती है कि जरूरमंद लोगों के बीच हर संभव सहायता पहुंचायी जा सके। टीम के सभी सदस्य नि: स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने के लिये तत्पर रहते हैं।

 इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद ने कहा कि दीन-दुखियों, निर्धन, जरूरतमंदों की पीड़ा को महसूस करते हुए समय रहते अपने साम‌र्थ्य के अनुसार उनकी मदद करना ही सच्ची समाजसेवा है। हमारा धर्म, हमारे संस्कार इन असहाय, जरूरतमन्दों की सेवा भावना के प्रति समर्पित रहने का संदेश देता है। जिनका हमें बखूबी पालन करना चाहिये।

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय फलक फाउंडेशन छत्तीसगढ़ पटल में काव्य गोष्ठी का आयोजन

   इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी ममता, शिल्पी, जदयू नेता पालटन सिंह, लाल मोहन सिंह, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत पटेल समेत कई लोग उपस्थित थे।